वक्त है सभी भारतीयों को चिंतित होने का :रघुराम राजन

By Tatkaal Khabar / 10-12-2018 03:58:03 am | 8496 Views | 0 Comments
#

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर पद से सोमवार को अचानक उर्जित पटेल के इस्तीफे की खबर आने के बाद जहां राजनीतिक दलों ने सरकार पर हमला बोला तो वहीं केन्द्रीय बैंक के उनके पूर्ववर्ती रघुराम राजन ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

राजन ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर उर्जित पटेल का हैरान करनेवाला इस्तीफा सभी भारतीयों के लिए चिंतित करनेवाला है और इसकी जांच की जरूरत है।

रघुराम राजन ने एक चैनल से बात करते हुए कहा- “मैं ऐसा सोचता हूं कि उनके बयान का आदर होना चाहिए। हमें उसमें विस्तार से जाना चाहिए कि आखिर वो क्या गतिरोध था जिसके चलते उन्हें जबरदस्ती यह आखिरी फैसला लेने पड़ा।”