भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई की 95वीं जयन्ती समारोह का प्रदेश के विभिन्न जनपदों में होगा भव्य आयोजन

By Tatkaal Khabar / 11-12-2018 03:30:36 am | 9469 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 11 दिसम्बर, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की 95वीं जयन्ती समारोह का भव्य आयोजन प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कराने हेतु आवश्यक तैयारियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों में अटल जी से सम्बन्धित कविता पाठ, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाये। उन्होंने कहा कि अटल जी के भाषणों एवं कविताओं का संकलन तैयार कराकर प्रकाशित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। 
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की 95वीं जयन्ती समारोह के आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अटल जी की कविताओं पर आधारित काव्य पाठ के आयोजन की प्रतियोगितायें माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में करायी जायें। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहन हेतु माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग अपने स्तर से प्रमाण पत्र एवं विजयी छात्रों को पुरस्कृत किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। 
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि अटल जी के जीवन एवं संघर्ष से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन कराया जाये। उन्होंने कहा कि अटल जी के भाषण एवं कविताओं को एकत्र कर उनकी सी0डी0 का विमोचन एवं वितरण कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि आगामी 26 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें यथासंभव सुनिश्चित करा ली जायें, ताकि कोई भी कार्यक्रम में अव्यवस्था न होने पाये। 
बैठक में मण्डलायुक्त लखनऊ  अनिल गर्ग, सूचना निदेशक  शिशिर एवं जिलाधिकारी लखनऊ  कौशल राज शर्मा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।