करुणानिधि की प्रतिमा का किया अनावरण सोनिया गांधी ने ...
चेन्नई में डीएमके के पूर्व प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर सोनिया गांधी समेत कई विपक्ष के नेता पहुंचे. द्रमुख मुख्यालय 'अन्ना अरियावलम' में करुणानिधी के आदमकद कांस्य प्रतिमा का अनावरण सोनिया गांधी ने किया. इसके साथ ही राहुल गांधी समेत वहां मौजूद सभी नेताओं ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी.
मौका मूर्ति अनावरण का था, लेकिन यहां से बीजेपी नीत एनडीए के खिलाफ महागठबंधन बनने की कवायद भी शुरू हो गई. दरअसल इस समारोह में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, रजनीकांत, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, समेत कई विपक्षी दिग्गज नेता मौजूद थे. मूर्ति अनावरण के बहाने विपक्षी दलों को एक बार फिर मंच साझा करने का अवसर मिला.