वसुंधरा राजे ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा...
राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार स्वीकारते हुए सीएम वसुंधरा राजे ने अपना इस्तीफा राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंप दिया है। हालांकि इससे पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय और सीएमआर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समेत दिग्गज नेताओं ने चुनाव परिणाम पर नजर रखी, और संभावनाओं को तलाशा। लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ने 100 सीटें जीत ली, तो सीएम वसुंधरा राजे के सामने इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इसके चलते रात आठ बजे तके बाद सीएम ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। भाजपा पार्टी इस विधानसभा चुनाव में सिर्फ 73 सीटों पर सिमट गई है।