राज्यपाल राम नाईक ने विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक की माता श्रद्धांजलि अर्पित की
लखनऊः 27 दिसम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक की माता स्वर्गीय कमला पाठक की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिजनों को सांत्वना भी दी। इस अवसर पर महिला, परिवार कल्याण एवं पर्यटन मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, पूर्व कुलपति डाॅ0 अनीस अंसारी, धर्मगुरू कल्बे जव्वाद, धर्मगुरू खालिद रशीद फरंगी महली, यशवंत सिंह, बृजेश मिश्रा, विनय राय, अरविन्द त्रिपाठी सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।
राज्यपाल ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि श्री पाठक की माता जी सहृदय एवं मिलनसार थी। मैं पाठक के दुःख में सहभागी हूँ। इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना यह सिद्ध करता है कि लोगों का पाठक परिवार से लगाव है। राज्यपाल ने गीता के श्लोक को उद्धृत करते हुये कहा कि आत्मा कभी मरती नहीं है। वह पुराने शरीर को छोड़कर नये शरीर में प्रवेश करती है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहते हैं।