जम्मू बस स्टैंड पर अज्ञात लोगों ने फेंका ग्रेनेड
जम्मू: जम्मू बस स्टैंड पर शुक्रवार आधी रात अज्ञात लोगों ने एक ग्रेनेड फेंका लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। पिछले छह माह में इस दूसरे ग्रेनेड हमले के बाद अफरातफरी मच गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात 12 बजकर 20 मिनट पर अज्ञात लोगों ने एक होटल के समीप बस स्टैंड पर एक ग्रेनेड फेंका। यह जोरदार धमाके के साथ फटा, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 25 मई को अज्ञात लोगों ने बस स्टैंड पर एक पेट्रोल बम फेंका था जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।