सिक्किम में भारी बर्फबारी, 2,900 पर्यटक फंसे

By Tatkaal Khabar / 29-12-2018 02:27:00 am | 10505 Views | 0 Comments
#

गंगटोक: सिक्किम में भारी बर्फबारी वाहनों की आवाजाही में बाधक बन रही है और इस कारण 2,946 पर्यटक फंसे हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि नाथुला, चांगू, गणेशटोक और अन्य स्थानों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई।" करीब 400 वाहन फंसे हुए हैं। सेना, जांच चौकी पुलिस और जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईईएफ) के संयुक्त प्रयासों से पर्यटकों को निकाला जा रहा है। 

अधिकारी के अनुसार, सैनिकों ने कुछ पर्यटकों और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अपने बैरक खाली कर दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि बर्फ को हटाया जा रहा है और रास्ता साफ होते ही निकासी शुरू हो जाएगी।