यूपीए की चेयरपर्सन पर जो आरोप लगाये हैं वह पूरी तरीके से तथ्यहीन एवं भ्रामक:कांग्रेस
लखनऊ 2 जनवरी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा आज प्रेस वार्ता करके अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सोहराबुद्दीन की मुठभेड़ के बाद हत्या की साजिश में बरी होने के बाद यूपीए सरकार, यूपीए की चेयरपर्सन पर जो आरोप लगाये हैं वह पूरी तरीके से तथ्यहीन एवं भ्रामक हैं। आदित्यनाथ जी को सी0बी0आई0, आई0बी0 जैसी जांच एजेंसियों पर राजनीतिक बयानबाजी से बचना चाहिए, उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि यह जांच एजेंसियांे का समय-समय पर तथ्य के आधार पर किसी का नाम अन्दर करना, उससे पूछताछ करना या हिरासत में लेना, उनकी जांच का एक अनिवार्य हिस्सा है। अंतिम फैसला तथ्यों के परीक्षण के बाद न्यायालय करता है। क्या इसी प्रकार की टू-जी स्पेक्ट्रम के मामले में मा0 सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद तत्कालीन सरकार द्वारा घोटाले के कोई सबूत नहीं पाये गये क्या मुख्यमंत्री ने, भाजपा अध्यक्ष ने या प्रधानमंत्री ने अपने 2013 और 2014 के उन राजनीतिक बयानों, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी की छवि को जनता के बीच में कमजोर करने की कोशिश की गयी थी, राष्ट्र से माफी मांगी है? ठीक इसी प्रकार का मामला कोल घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह जी का नाम भी मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने निकालते हुए पूरी तरीके से निर्दोष साबित घोषित किया, लेकिन आज तक टी.वी. चैनल एवं संसद की बहसों में भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता लगातार उन चीजों को दुहराते हैं, जिसके बारे में कांगे्रस का पहले ही दिन से यह स्पष्ट मत था कि यह भाजपा का कुत्सित प्रयास है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि लगातार दो वर्षों से उत्तर प्रदेश के हर मोर्चे पर फेल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ, जो न तो प्रदेश के युवाओं को रोजगार दे पाये, न ही आम जन के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित कर पाये, न ही सरकार द्वारा घोषित सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता बरत सके, न ही हमारे प्रदेश की बच्चियों, महिलाओं को हिंसा व बलात्कार से बचा सके, तो वहीं बुलन्दशहर और गाजीपुर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर पुलिस अधिकारियों की हत्याएं हुईं तथा अभी उनकी कैबिनेट के तीन-तीन मंत्री के निजी सचिवों द्वारा पैसे लेकर जनता के काम करवाने की बातें समाचारपत्रों के प्रथम पृष्ठ की सुर्खियां बनीं। जेलों में अपराधियों द्वारा हत्या, वसूली, हथियारों का प्रदर्शन, जन्मदिन पार्टी आये दिन अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं। उ0प्र0 की इन जनसमस्याओं पर पूरी तरीके से असफल सरकार के मुखिया ने अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को कोसने का जो कुत्सित उपक्रम शुरू किया है वह निन्दनीय है।
प्रवक्ता ने कहा कि उ0प्र0 के मुख्यमंत्री द्वारा लगातार दो दिन कांग्रेस नेतृत्व पर हमला अपनी अक्षमता और नकारापन छिपाने का थोथा प्रयास है जिसे प्रदेश की जनता बहुत अच्छी तरह समझ रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चेतावनी देती है कि मुख्यमंत्री जी प्रदेश की जनता द्वारा विशाल बहुमत से दिये गये जनादेश का सम्मान करे और जनहित में जो चीजें कांगे्रस पार्टी निरन्तर उठा रही है उस पर फोकस करें और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करें।