यू0पी0-नेपाल बार्डर के चेकपोस्ट पर शौचालय सुविधायें- पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की बेहतर व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें: मुख्य सचिव
लखनऊ: 02 जनवरी, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि नेपाल-यू0पी0 बार्डर जनपदों के चेकपोस्ट पर अवस्थापना सुविधायें-शौचालय, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की बेहतर व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बार्डर पार करने हेतु नियमानुसार चेकिंग कराने में अनावश्यक विलम्ब कतई नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि सीमा चैकी से जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को बार्डर पार करने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जायें।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से यू0पी0-नेपाल बार्डर जनपदों-पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, महराजगंज एवं सिद्धार्थनगर जनपदों के जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियांे से सीधे वार्ता कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यू0पी0-नेपाल बार्डर के जनपदों के चेकपोस्ट में बिजली, मोबाइल कनेक्टिविटी, शौचालय एवं बस स्टेशन सहित अन्य आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी आगामी 15 दिन के अन्दर आवश्यकतानुसार क्लीयरेंस प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करायें।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिये कि चेकपोस्ट पर आवश्यकतानुसार मोबाइल शौचालय एवं सोलर लाइट की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार बसों का संचालन कराकर सीमा पार करने वाले नागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सीमा चैकियों पर एल0आई0यू0, सिविल पुलिस, कस्टम एवं रोडवेज सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के कार्यालयों हेतु आवश्कतानुसार भवनों के प्रस्ताव भेजा जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाये कि सीमा चैकियों को पार करने में ट्रैफिक को बेहतर कण्ट्रोल कर अनावश्यक रूप से होने वाले विलम्ब को रोकने हेतु सकारात्मक कार्यवाहियां सुनिश्चित करायी जायें।
वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग में अपर मुख्य सचिव नियोजन दीपक त्रिवेदी, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण, परिवहन आयुक्त पी0गुरुप्रसाद तथा कस्टम एवं सीमा सुरक्षा बल सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।