पुलिस महानिरीक्षक, क़ानून व्यवस्था को.. पत्रकारों की संस्था आईना समन्वय पुरस्कार से किया गया सम्मानित....
लखनऊ आज 16 जनवरी ...पुलिस महानिरीक्षक, क़ानून व्यवस्था को मीडिया समन्वय सम्मान से नवाजा
पुलिस और मीडिया के बीच तालमेल ज़रूरी है जिससे समाज का हर वर्ग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें , पुलिस की मौजूदगी से समाज आश्वस्त है और पुलिस है तो क़ानून व्यवस्था कायम रहती हैं, ऐसे में मीडिया की भी अहम भूमिका होती है और पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था के कंधों पर एक बड़ा भार होता है इस व्यवस्था को अंजाम देने का, ऐसे ही एक अधिकारी, श्रीमान प्रवीण कुमार पुलिस महानिरीक्षक, क़ानून व्यवस्था को आल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन, AINA, द्वारा मीडिया के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाये रखने पर सम्मान करने का निर्णय लिया गया। श्रीमान प्रवीण कुमार द्वारा आज तक जिस भी पद या जिस भी जिले में कार्य किया गया है वहां वहां अपने पूरे कार्यकाल में मीडिया के साथ उनके संबंधों को नकारा नही जा सकता।। जहां पुलिस वाले अपनी वर्दी रौब से पहनते है वहीं कुछ पुलिस वाले अपनी वर्दी गर्व से पहनते हैं,, दोनों ही बातों में अन्तर सिर्फ व्यवहार का है और यही व्यवहार श्याद सम्मान का हकदार है क्योंकि श्रीमान प्रवीन कुमार पुलिस की वर्दी गर्व से पहनते है और उनके व्यवहार में रौब कही भी नही दिखता जिसके चलते आल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन के पदाधिकारी आज उनका सम्मान कर गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं
आईना एक ऐसा पत्रकार संगठन है जिनकी एक परंपरा रही है जहां कहीं भी पत्रकारों का जिन जिन से साथ रहता है और सरोकार रहता है उसी बीच में से उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है उसी कड़ी में प्रवीण कुमार जी को मीडिया के सहयोग और समन्वय में विशेष योगदान को देखते हुए आज सम्मानित किया गया
आईना एक ऐसा पत्रकार संगठन है जिनकी एक परंपरा रही है जहां कहीं भी पत्रकारों का जिन जिन से साथ रहता है और सरोकार रहता है उसी बीच में से उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है उसी कड़ी में प्रवीण कुमार जी को मीडिया के सहयोग और समन्वय में विशेष योगदान को देखते हुए आज सम्मानित किया गया