आपका प्रत्येक वोट कीमती है : ममता
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार शाम एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने देशवासियों से सोच-समझ कर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सोशल साइट पर लिखा है कि वर्तमान में हमारे लोकतंत्र की रक्षा बहुत जरूरी है और इसके लिए आपका एक-एक वोट कीमती है। दो दिन पहले ब्रिगेड रैली का जिक्र करते हुए ममता ने लिखा कि कोलकाता के यूनाइटेड इंडिया ब्रिगेड रैली में सभी पार्टियों ने ईवीएम की समस्याओं को लेकर आपस में चर्चा की है और इस बात पर सहमति बनी है कि ईवीएम संबंधी समस्याओं को लेकर सभी पार्टियों के प्रतिनिधि लगातार चुनाव आयोग से संपर्क में रहेंगे। हमारा लक्ष्य है कि एक-एक वोट बहुत कीमती है और इसे सुरक्षित रखा जाए क्योंकि प्रत्येक वोट गिना जाएगा। शनिवार को कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में हुई विपक्ष की महारैली में करीब 22 पार्टियों के प्रतिनिधि पहुंचे थे।