क्या आरजेडी में शामिल होंगे बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा?
आरजेडी नेता तेजप्रताप का शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर ऐसे समय में बयान आया है, जब बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। कोलकाता में आयोजित टीएमसी की यूनाइटेड इंडिया रैली में शत्रुघ्न सिन्हा के शामिल होने पर बीजेपी ने कार्रवाई की बात की थी।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा का आरजेडी में शामिल होने को लेकर अटलें तेज हो गई हैं। इस मामले में आरजेडी नेता और पार्टी अध्यक्ष लालू यावद के बेटे तेजप्रताप सिंह ने एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं शत्रुघ्न सिन्हा से समय-समय पर बात करता रहता हूं। मैं मुंबई में उनके घर भी जा चुका हूं। अगर वे आरजेडी में आना चाहते हैं तो मैं उनका स्वागत करता हूं। वे हमारे जनता दरबार में आ जाएं।” तेजप्रताप ने यह बयान अपनी पिछली प्रतिक्रिया पर दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा का आरजेडी में स्वागत है।
तेजप्रताप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। कोलकाता में आयोजित टीएमसी की यूनाइटेड इंडिया रैली में शत्रुघ्न सिन्हा के शामिल होने के बाद बीजेपी का सिन्हा को लेकर बयान भी आया था।