कुंभ 2019: लोकनृत्य की बिखरी छटा, कलाकारों से सजा सांस्कृतिक मंच
संस्कृति विभाग के तत्वावधान में बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को लोक कलाकारों ने नृत्य-संगीत की अद्भूत छटा विविध मंचों में बिखेरी।
सेक्टर 17 के यमुना मंच पर कर्नाटक, मणिपुर, जयपुर और कर्नाटक के लोक रंग पर आधारित नृत्य ने दर्शकों को खासा रिझाया।
कर्नाटक के यक्षगान की प्रस्तुति विद्या कोयलूर के निर्देशन में हुई। सेक्टर-4 के अक्षयवट मंच पर दिल्ली के चंद्रिमा मजूमदार ने सरोद वादन के जरिए कई राग पेश किए।
श्रीराम भारतीय कला केंद्र के कलाकारों ने अपनी अंतिम प्रस्तुति कृष्णलीला का भव्य प्रदर्शन किया ।