बंगाल में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

By Tatkaal Khabar / 12-02-2019 03:29:54 am | 14406 Views | 0 Comments
#

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोमवार देर रात प्लास्टिक की कुर्सी बनाने वाली एक तीन मंजिला फैक्ट्री आग लगने से जलकर खाक हो गई। आग के बाद शहर के उत्तरी इलाके में घोला स्थित फैक्ट्री के पांच श्रमिक लापता हैं। लापता कर्मियों के रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया।

वित्त मंत्री एवं स्थानीय विधायक अमित मित्रा ने कहा कि आपदा प्रबंधन, दमकल विभाग के कर्मी, स्थानीय पुलिस और फैक्ट्री के कर्मचारियों की एक टीम ने नष्ट ढांचे के मलबे में दबे शवों की खोज के लिए तलाश अभियान शुरू किया है।उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और राज्य सरकार इस तरह की घटनाअों में पीड़ितों के लिए सहायता राशि की नीति बनाएगी। फैक्ट्री में अग्निशमन उपकरण नहीं लगे होने पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।