पाक के साथ चीन को भी सबक सिखाएंगे भारतीय लोग

By Tatkaal Khabar / 20-02-2019 02:21:00 am | 9190 Views | 0 Comments
#

 पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद लोगों का गुस्सा पाकिस्तान के साथ चीन पर भी बढ़ रहा है। लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान के दोस्त चीन का भी ठीक से इलाज किया जाए। लोगों की भावना को देखते हुए कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चीन निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार का राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है। कैट ने घोषणा की है कि होली पर देश के सभी राज्यों के बाजारों में 19 मार्च को चीनी सामान की होली जलाई जाएगी। कैट ने सरकार से मांग की है कि संविधान की धारा 370 एवं 35 ए को समाप्त कर कश्मीर और देश के बाकी राज्यों में समानता लाई जाए।


 
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को कहा, अब वक्त आ गया है कि चीन को पाकिस्तान का समर्थक होने का खामियाजा भुगतना चाहिए। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया है कि चीन का बना सामान न खरीदें और न बेचें। कैट ने इस अभियान में तेजी लाने के लिए उपभोक्ता, ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, किसानों, हॉकर्स सहित अन्य वर्गों के संगठनों से सहयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि देश में प्रतिवर्ष चीन से लगभग 75 बिलियन डॉलर का सामान आयात होता है। अगर इस आयात में कमी आ जाए तो चीन को निश्चित रूप से बड़ा आर्थिक नुकसान होगा।