भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर दिल्ली हाई अलर्ट

By Tatkaal Khabar / 27-02-2019 03:22:16 am | 12281 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। खासतौर से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, मेट्रो, भीड़भाड़ वाले बाजार व मॉल सहित राजधानी के ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के ठिकानों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली के कई इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। दिल्ली की कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने और किसी भी हालात से निपटने के लिए सुरक्षा तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय में पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में मंगलवार को तो बैठक हुई ही थी, लेकिन बुधवार को जब कुछ देर के लिए देश के कई जगहों पर हवाई सेवाएं रोकी गईं तो दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए दोबारा से बैठक की गई। 

इसके बाद पुलिस की सभी यूनिटों को संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं सभी जिला पुलिस के डीसीपी को अपने-अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की खुद ही मॉनिटरिंग करने को कहा गया है। 

एयरपोर्ट पर विशेष चौकसी
एयरपोर्ट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। मुख्य रूप से बाहरी लेयर की सुरक्षा को और चौकस कर दिया गया है। बाहरी लेयर में दिल्ली पुलिस सुरक्षा की कमान संभालती है, जबकि आंतरिक सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले है।