केरल: बाढ़ से फसल बर्बाद, आठ किसानों ने की आत्महत्या
कोच्चि :केरल में पिछले साल अगस्त में आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई थी। इससे राज्य के इदुक्की जिले को लोग भारी रूप से प्रभावित हुए। अब इस जिले में किसानों की आत्महत्याओं ने होश उड़ा दिए हैं। बाढ़ में फसल खराब होने के चलते पिछले दो महीने में इदुक्की के कुल आठ किसानों ने आत्महत्या कर ली है। इनमें से ज्यादातर किसानों ने खेती के लिए लोन ले रखा था।
इदुक्की के आदिमाली निवासी जेम्स (52) की लाश को मंगलवार को एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि बाढ़ में जेम्स की काली मिर्च की फसल बर्बाद हो गई थी, जिससे वह अपना लोन नहीं चुका पाए। कृषि लोन के अलावा जेम्न ने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए भी बैंक से एजुकेशन लोन ले रखा था। जेम्स के अलावा संतोष, साहादेवन, जॉनी मताई राजू, श्रीकुमार, राजन और सुरेंद्रन ने भी पिछले दो महीने के अंदर आत्महत्या कर ली है।
बैंकों ने भेजा लोन रिकवरी का नोटिस
बताया गया है कि इन सभी किसानों की फसलें बाढ़ में बर्बाद हो गई थी और ये लोग अपने लोन नहीं चुका पाए थे। कहा जा रहा है कि उसमें से कई लोगों को लोन ना चुकाने के चलते बैंक से रिकवरी नोटिस भी भेजा गया था। मौके की स्थिति देखते हुए प्रशासन ने बैंकों को कहा है कि वे किसानों के लोन की रिकवरी की प्रक्रिया को रोक दें।
इदुक्की के जिलाझधिकारी एच दिनेशन ने कहा कि किसानों की आत्महत्याओं के बारे में प्रशासन जल्द ही सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजेगा।