जम्मू और कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का जवान शहीद
दिल्ली: कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बीते 18 घंटो से मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 92वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 92वीं बटालियन के 3 अन्य जवानों को गोली लगने की सूचना है. तीनों जवानों को मुठभेड़ स्थल से इवैक्यूवेट कराकर बटालियन के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 28 फरवरी की देर रात्रि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में आने वाले बाबागुंड गांव में मौजूद हैं. इन आतंकियों ने गांव के एक मकान में पनाह ले रखी है. सूचना मिलते ही सीआरपीएफ की 92वीं बटालियन के कमांडो, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने घर की घेराबंदी कर आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा.
सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों की बातों को दरकिनार कर गोली बरसाना शुरू कर दिया. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई शुरू की.सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में शामिल सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने उस घर में आग लगा दी, जिसमें आतंकी छिपे हुए थे. मकान में आग लगने के कुछ समय बाद आतंकियों की तरफ से गोरी बारी शांत हो गई. घर की आग शांत होने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी के लिए घर में घुसने का फैसला किया. जैसे ही सुरक्षा बलों की एक टीम घर में दाखिल हुई, आतंकियों की तरफ से एक बार फिर गोलीबारी शुरू हो गई. आतंकियों द्वारा चलाई जा रही गोलियों की दिशा से सुरक्षाबलों को पता चला कि आतंकी बगल वाले घर में घुसने में कामयाब हो गए थे. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गए है और तीन अन्य जवानों को गोली लगी है. घायल जवानों को बटालियन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.