ये परिवार रहता है पाइथन के साथ
आपने लोगों को कुत्ते, बिल्ली, गाय या फिर चिड़िया पालते देखा होगा, लेकिन आज आपको ऐसी फैमिली से मिलवाने जा रहे हैं, जो दोस्तों के साथ नहीं, बल्कि 19 फीट के जानवर के साथ खेलती है, फैमिली के ये बच्चे इतने निडर हैं कि, इतने बड़े जानवर को अपने दोस्तों की श्रेणी में शामिल करते हैं। एरिक लेलॅंक, जिन्होंने 100 से भी ज्यादा छिपकली और सांप पाल रखे हैं, कुछ वक्त पहले ही एरिक हजारों की तादाद में सांप लाए थे, जिसमें पाइथन नामक बड़ा सांप भी शामिल था, बता दें कि, एरिक के बच्चे इन पाइथन जैसे बड़े सांप के साथ खेलते हैं।
एरिक और उनके तीन बच्चे, फोर और केटी को सांपों के साथ खेलने में कोई दिकत नहीं होती, इतना नहीं इस प्रजाति के सांप एरिक की बेटी और बेटे को पहले भी काट चुके हैं, लेकिन आज भी 2 साल से ये सांप इनके साथ रहते हैं। एरिक 43 साल के हैं, जो पेशे से डेसिमटेड रेप्टाइल स्टोर चलाते हैं और इसी तरीके से वे अपने और अपने बच्चों के जीवन का निर्वाह करते हैं।एरिक ने बताया कि, सांप भी कुत्ते बिल्ली जैसे अच्छे पालतू जानवर की श्रेणी में आते हैं।एरिक के पास सात साल से दुनिया का सबसे बड़ा सांप लैवेंडर रेटिकुलेटेड पाइथन रहता है, जो काफी खतरनाक पाया जाता है जिसकी लंबाई 19 फिट है, जिसकी मोटाई एक मसल मैन के हाथ के बराबर है।