दिल्ली से मेरठ जाने वाली ट्रेनें 18 मार्च तक रहेंगी रद्द
दिल्ली से मेरठ18 मार्च तक ट्रेन से जाने का प्लान बना रहे तो इसे कैंसल कर दीजिए और बस से यात्रा करिए। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 16 से 18 मार्च तक एक बार फिर खतौली-मुजफ्फरनगर के बीच ट्रैक के दोहरीकरण का काम शुरू होने जा रहा है। इसके चलते उत्तर रेलवे ने बुधवार को रद्द रहने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों की सूची जारी की थी। इसके बाद गुरुवार को रेलवे ने मेरठ से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए हैं। जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी।
दोहरीकरण कार्य को पहले 10 मार्च तक खत्म किया जाना था, लेकिन मंसूरपुर फाटक के पास किसानों के विरोध के चलते इसे टालना पड़ा। एक बार फिर रेलवे ने किसानों को मनाते हुए कार्य को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को शाम के समय पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से दैनिक यात्रियों को घंटों तक गाजियाबाद स्टेशन पर खड़ा रहना पड़ा। शाम के समय सुपर एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस के जाने के बाद दैनिक यात्रियों को मेरठ आने के लिए मुंबई से अमृतसर आने वाली गोल्डन टेंपल का इंतजार करना पड़ा। हालांकि, इस ट्रेन के एक्सप्रेस होने से यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी हुई। कुछ यात्रियों को बस से सफर कर मेरठ लौटना पड़ा।