PMने विश्वसनीयता खोई, बयार भाजपा के खिलाफ : पवार
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा खो दिया है और देश में भाजपा के खिलाफ हवा बह रही है। मराठा क्षत्रप ने साक्षात्कार में कहा बीते साल नवम्बर-दिसम्बर में संपन्न राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। इन राज्यों में भाजपा दस सालों से सत्ता में थी और कोई भी पार्टी की पराजय का अनुमान नहीं लगा सका था।
उन्होंने कहा कि मोदी ने खुद इन राज्यों में ध्यान केंद्रित करके धुआंधार प्रचार किया। लेकिन अंत में परिणाम क्या निकला? यह साफ है कि देश विशेषकर देहात के क्षेत्रों में भाजपा के खिलाफ हवा बह रही है। उन्होंने कहा कि गांवों के लोग केंद्र से कृषि से जुड़े तनावों, किसानों की आत्महत्याएं और खेती के दूसरे संकटों को लेकर केंद्र से नाराज हैं।
राकांपा प्रमुख ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 34 हजार करोड़ रूपये की कर्ज माफी की बात कही थी लेकिन किसान अभी भी इसके इंतजार में हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी 2015 से छह मार्च 2018 तक 11, 998 किसानों ने आत्महत्या कर ली, यह इस क्षेत्र में भाजपा-सेना सरकार की पूर्ण असफलता है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 के चुनाव प्रचार में कहा था कि विदेशी खातों में जमा काला धन वापस लेकर आएंगे और उसे लोगों के खातों में जमा करेंगे लेकिन लोग अभी तक इंतजार कर रहे हैं। पवार ने दावा किया कि नोटबंदी के कारण कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 15 लाखों की नौकरियां चली गईं।