गोवा : विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे कल CM प्रमोद सावंत

By Tatkaal Khabar / 19-03-2019 02:51:14 am | 9362 Views | 0 Comments
#

पणजी :   मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने बुधवार को सदन में शक्ति परीक्षण करवाने के लिए कहा ताकि वह अपना बहुमत साबित कर सकें.इस तटवर्ती राज्य में भाजपा नीत सरकार ने 21 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है.एक अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शक्ति परीक्षण सम्पन्न कराने के लिए दोपहर साढ़े ग्यारह बजे विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया है.’’ इस तटवर्ती राज्य में बीजेपी नीत सरकार ने 21 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. इनमें बीजेपी के 12 तथा सहयोगी दल गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) एवं महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के तीन -तीन तथा तीन निर्दलीय विधायक शामिल हैं.