यूनान के रूसी दूतावास में ग्रेनेड हमला

By Tatkaal Khabar / 22-03-2019 09:05:29 am | 17024 Views | 0 Comments
#

यूनान की राजधानी एथेंस में रूसी वाणिज्य दूतावास के बरामदे में शुक्रवार को एक ग्रेनेड फेंका गया. यह देश के घोर वामपंथी समूहों द्वारा किये जाने वाले हमलों की तरह है. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि एथेंस के हलांद्री उपनगर इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गयी और बम निरोधक विशेषज्ञों को घटनास्थल पर भेजा गया. ग्रेनेड फटा नहीं और कोई भी घायल नहीं हुआ.
यह हमला भारतीय समयानुसार करीब साढ़े सात बजे हुआ. अभी किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. ऐसा बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर आये एक या दो व्यक्तियों ने ग्रेनेड फेंका. पुलिस बाद में मध्य एथेंस में जली हुई पायी गयी एक मोटरसाइकिल से इसकी कड़ियों के जुड़ने की संभावना की जांच कर रही है.