श्रीनगर की वादियों में खूबसूरती में चार चांद लगाते ट्यूलिप फेस्टिवल
कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गार्डन है। जो तीन लेवल पर बनाया गया है।
जहां हर साल कश्मीर टूरिज्म बोर्ड द्वारा ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। जिसमें आप एक या दो नहीं बल्कि 46 प्रकार के ट्यूलिप देख सकते हैं। गर्मियों की शुरूआत के साथ ही शुरु हो चुका है घूमने-फिरने का दौर भी।
तो अगर आप अभी जगहों डेस्टिनेशन को लेकर कनफ्यूज़ हैं तो ट्यूलिप फेस्टिवल में शामिल होने का बनाएं प्लान। जिसे देखने देश ही नहीं विदेशों से भी सैलानी आते हैं। इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन में हर साल इस फेस्टिवल का आयोजन होता है।
ट्यूलिप फेस्टिवल की शुरूआत 1 अप्रैल 2019 से हो रही है और इसका समापन 30 अप्रैल को होगा