कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को सिरे से नकार दिया हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने

By Tatkaal Khabar / 24-03-2019 11:47:46 am | 9715 Views | 0 Comments
#

मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने रविवार को उन खबरों को नकार दिया जिनमें उनके द्वारा कांग्रेस में शामिल होने की बात कही जा रही थी. सपना चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उनका कांग्रेस ज्‍वाइन करने का कोई इरादा नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायरल हुई उनकी तस्‍वीर काफी पुरानी है. कांग्रेस के चुनाव प्रचार पर सपना चौधरी ने कहा कि मैं पार्टी के लिए प्रचार करने नहीं जा रही हूं. 
Image result for
वहीं, सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से इनकार करने पर कांग्रेस सारे सबूतों के साथ सामने आ गई है. यूपी कांग्रेस के सचिव नरेंद्र राठी ने कहा कि शनिवार को सपना चौधरी ने खुद आकर कांग्रेस की सदस्यता ली थी. सपना के साथ उनकी बहन भी कांग्रेस में शामिल हुई थीं. सदस्यता फॉर्म पर सपना चौधरी और उनकी बहन के हस्ताक्षर हैं. हमारे पास उनकी सदस्यता के फॉर्म हैं