कांग्रेस ने गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक किया, लेकिन बखान नहीं : राहुल

By Tatkaal Khabar / 26-03-2019 02:32:27 am | 9722 Views | 0 Comments
#



 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जयपुर के रामलीला मैदान पर कांग्रेस पार्टी के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 

जयपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि -मीडिया की जिम्मेदारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसे जल, थल और वायु सेना हमारी देश की रक्षा कर रही है। ठीक वैसे ही मीडिया को भी देश के अंदर झूठ पर सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिये। 

गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ने ही किया है। बीजेपी वालों ने गरीब को ही खत्म करने का बीड़ा उठा लिया है। हमने हमेशा सच्चाई पर ही काम किया है। हम चाहते हैं एक भी व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे नहीं रहे। एक तरफ कांग्रेस की जोड़ने वाली विचारधारा है और दूसरी तरफ बीजेपी की तोड़ने वाली। 
हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी फर्क है। आज दो विचारधारओं की लड़ाई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांदी ने कहा कि हम आरएसएस की विचारधारा से कोसों दूर हैं। वो हाफ नेकर और और लाठी की राजनीति करते हैं और हम प्रेम और शांति की।