तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 लोगों की मौत
तिरुवरुर: तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले के मन्नाई नगर में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह मजदूरों की मौत हो गयी।
सिंगाराम नामक व्यक्ति की इस फैक्ट्री में देशी पटाखों तथा मंदिरों में होने वाले उत्सवों, समारोहों तथा शादी-विवाह के मौके पर हवा में प्रदर्शित किये जाने वाले विस्फोटकों का निर्माण किया जाता था। गोदाम में रखे पटाखों में आग लग गयी जिसके कारण विस्फोट हुआ।
राहत कर्मियों के मुताबिक मृतकों के जले हुए शव घटनास्थल पर बिखरे पड़े थे जबकि फैक्ट्री से धुएं की माेटी लपटें निकल रही थीं आैर बीच-बीच में पटाखों के विस्फोट की आवाज भी सुनाई दे रही थीं। दमकलकर्मी पुलिस, राहत कर्मी राहत और बचाव कर्मियों के साथ मौके पर मौजूद थे।
मृतकों की पहचान सुरेश, बाबू, सिंगरावेल, मोहन, अरिवु और वीरैयान के रूप में की गयी है।