आप’ ने किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर भवानी मां पर खेला दांव,दिया टिकट
नई दिल्ली। इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाली किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी मां वाल्मीकि अब चुनावी राजनीति में उतरने जा रही हैं। बता दें, आम आदमी पार्टी ने उन्हें इलाहाबाद से लोकसभा का टिकट दिया है। उनके अलावा यूपी से तीन और उम्मीदवारों को उतारा गया है।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। बता दें, इस सीट पर छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी।इलाहाबाद सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। ऐसे में इस सीट पर देशभर की निगाह रहती है। इस सीट से लाल बहादुर शास्त्री, वीपी सिंह, मुरली मनोहर जोशी, जनेश्वर मिश्रा जैसे दिग्गजों के साथ ही अभिनेता अमिताभ बच्चन यहां से सांसद रह चुके हैं।