मायावती कर्नाटक व तमिलनाडु में तो अखिलेश यूपी में करेंगे चुनावी सभाएं

By Tatkaal Khabar / 09-04-2019 04:11:57 am | 10905 Views | 0 Comments
#

लखनऊ। यूपी में गठबंधन की सहयोगी बसपा प्रमुख बुधवार (10 अपै्रल) को कर्नाटक और तमिलनाडु के चुनावी दौरे पर जाएंगी। आम चुनावों को लेकर देश भर में चुनावी दौरे कर रहीं बसपा प्रमुख कर्नाटक व तमिलनाडु में चुनावी रैलियां कर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से अपील करेंगी। सबसे पहले वह कर्नाटक के मैसूर शहर में महाराज कालेज मैदान में चुनावी सभा करेंगी इसके बाद तमिलनाडु के चेन्नई में विंग कन्वेंसन सेन्टर में जनता को संबोधित करेंगी।

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 11 अप्रैल को सम्भल, अमरोहा एवं बरेली में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। इसके अगले दिन यानी 12 अप्रैल को श्री यादव पीलीभीत में सपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे। सपा ने बताया कि गुरूवार को अखिलेश 12ः15 बजे लोकसभा क्षेत्र सम्भल से प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क के पक्ष में कैलादेवी मंदिर ग्राउण्ड में, 01ः35 बजे लोकसभा क्षेत्र अमरोहा से प्रत्याशी दानिश अली के लिए श्री रामकिशुन इंटरकालेज, ग्राउण्ड, बादशाहपुर, अमरोहा और लोकसभा क्षेत्र बरेली से प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार के समर्थन में 03ः15 बजे इस्लामिया इंटरकालेज ग्राउण्ड में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। वहीं 12 अप्रैल (शुक्रवार) को श्री यादव लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत से प्रत्याशी हेमराज वर्मा के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।