जितना अपमान ,अमेठी में उतनी ही कड़ी मेहनत करूंगी:स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर उठे विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस के हमले के बाद स्मृति ने भी पलटवार किया है। स्मृति ने कहा- पिछले पांच साल से उन्होंने मुझपर हरसंभव तरीके से हमला किया। उनके लिए मेरा सिर्फ एक संदेश है, तुम लोग जितना मेरा अपमान करोगे, जितना मुझपर हमला बोलोगे, मैं अमेठी में कांग्रेस के खिलाफ उतनी ही ज्यादा कड़ी मेहनत करूंगी।
बता दें नामांकन के हलफनामे में स्मृति ने बताया है कि उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है। इसी को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा- मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं।
हलफनामे के अनुसार, स्मृति ईरानी 12वीं पास हैं जबकि इससे पहले तक उनके ग्रेजुएट होने की बात कही गई थी। इसी बात पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थीं' धारावाहिक की तर्ज पर 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी' कहकर चुटकी ली है।
स्मृति ने किया था ये दावा
ईरानी पहले विपक्ष के दावों को खारिज करती रही थीं अब उन्होंने माना है कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्स में दाखिला लिया था लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर पाई थीं। अपने चुनावी हलफनामे में ईरानी ने खुलासा किया कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से पहले साल बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) की परीक्षा दी लेकिन वह तीन साल के कोर्स को पूरा नहीं कर पाई थीं।
विपक्ष का कहना है कि 2004 और 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने हलफनामें में खुद को स्नातक बताया था जोकि गलत है। 2004 में ईरानी ने दिल्ली के चांदनी चौक से कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़ा था। तब उन्होंने खुद को बीए डिग्रीधारक बताया था।
अपने हलफनामे में उन्होंने बताया था कि 1996 में दिल्ली विश्वविद्यालय से (स्कूल ऑफ कॉरेस्पोंडेंस) उन्होंने बीए किया है। 2014 के हलफनामे में उन्होंने खुद को दिल्ली विश्वविद्यालय से (स्कूल ऑफ कॉरेस्पोंडेंस) से बीकॉम डिग्रीधारक बताया था। हालांकि ताजा हलफनामे में उनका कहना है कि वह स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थीं।