वोटिंग को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान

By Tatkaal Khabar / 13-04-2019 03:31:34 am | 10686 Views | 0 Comments
#

देश में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। 20 राज्यों की कुल 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को वोट डाले गए। पहले चरण में पश्चिमी यूपी की भी आठ सीटों- गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, कैराना, बागपत, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर पर मतदान हुआ। इन आठ सीटों में से तीन पर मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री भी चुनाव मैदान में थे। वहीं, आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी की किस्मत भी पहले चरण के चुनाव में ईवीएम में बंद हो गई। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर पहले चरण के चुनाव में भाजपा पर ईवीएम में धांधली करने का आरोप लगाया है।

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'सत्ताधारी बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में आम जनता द्वारा बुरी तरह से नकारे जाने का ही परिणाम है कि अब बीजेपी वोट से नहीं बल्कि नोटों से, ईवीएम की धांधली से, पुलिस/प्रशासन तंत्र के दुरुपयोग से और ईवीएम में चुनाव कर्मचारियों से ही बटन दबवाकर आदि धांधलियों से चुनाव जीतना चाहती है।