वाराणसी की संसदीय सीट के लिए नामांकन कराने वालों की संख्या ने पार किया सैकड़ा
काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की संसदीय सीट लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए 102 प्रत्याशियों ने कुल 199 सेटों में नामांकन दाखिल किए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि कुल 102 उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल किए हैं। बता दें कि नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवार कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा था कि मंगलवार को यह साफ हो पाएगा कि कुल कितने लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वाराणसी संसदीय सीट पर नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 71 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। यह प्रक्रिया देर रात तक चलती रही।
उम्मीदवारों की भीड़ के चलते कलेक्ट्रेट परिसर के आस-पास गहमा गहमी का माहौल देखने को मिला। अलग अलग सेटों में कुल 199 नामांकन पत्र 102 उम्मीदवारों ने दाखिल किए।
नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही 2 मई को यह स्पष्ट हो पाएगा कि बनारस के चुनाव में कितने उम्मीदवार ताल ठोकेंगे। नामांकन करने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, सपा से बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव, प्रख्यात हॉकी खिलाड़ी व पद्मश्री मो. शाहिद की बेटी हिना शाहिद, शालिनी यादव शामिल रहें।
वहीं, जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद का पर्चा बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भतीजे शहनवाज आलम ने दाखिल किया।