केजरीवाल को झटका, BJP में शामिल हुआ AAP विधायक
दिल्ली की गांधीनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल वाजपेई आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. 12 मई को होने वाले मतदान से पहले AAP के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
अनिल वाजपेई गांधीनगर से विधायक हैं और वह बीते कई दिनों से चल रही गठबंधन की कोशिशों और उम्मीदवारी को लेकर पार्टी से नाराज थे. अब मतदान से पूर्व उन्होंने पार्टी को त्यागने का फैसला कर लिया. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 12 मई को एक साथ मतदान होना है.
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार भारतीय जनता पार्टी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में अब अचानक एक विधायक का पार्टी छोड़ चले जाना एक नए विवाद को जन्म दे सकता है.
आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को 10-10 करोड़ का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश कर रही है. AAP लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर आरोप लगा रही है.