राजनाथ सिंह को कई संगठनों ने दिया समर्थन
गृहमंत्री व लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के लिए कई संगठन लामबंद होते नजर आए। शनिवार को कई संगठनों ने इस बाबत राजनाथ सिंह के पुत्र व नोएडा विधायक पंकज सिंह को समर्थन पत्र सौंपा। महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन अवध के राजू गुप्ता संगठन ने मड़ियांव में बैठक कर पंकज सिंह को आमंत्रित किया एवं समर्थन का पत्र सौंपा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित किसान यूनियन सदस्यों ने कहा कि हम सभी लोग राजनाथ सिंह को अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हैं। वहीं अग्रवाल समाज के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि उपस्थित सभी लोगों ने एकमत से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह को समर्थन की घोषणा की।बैठक में विशेष रूप से अग्रवाल समाज से सुरेश अग्रवाल, गोविंद प्रसाद लाट, आशीष अग्रवाल, अग्रवाल सभा लखनऊ से राजेन्द्र गर्ग, सुरेश कंछन, अग्रवाल सभा डालीगंज से घनश्याम अग्रवाल (गुड्डा), अग्रवाल सभा दक्षिण से महेश गोयल, अग्रवाल सभा मानसरोवर से रमेश अग्रवाल, अग्रवाल सभा रकाबगंज से श्रीनिवास अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अग्रवाल सभा सदर से मनोज गोयल, अग्रवाल सभा आलमबाग से हरीपाल अग्रवाल, अग्रवाल सभा चैक से मनोज अग्रवाल बाला जी, दीपक अग्रवाल, गणेश प्राकट्य कमेटी से राजेश बंसल, सतीश अग्रवाल, श्याम परिवार से राधे मोहन अग्रवाल, सुधीर गर्ग, रूपेश अग्रवाल, श्याम ज्योत मंडल से श्रावण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, द्वादश ज्योतिलिंग मंदिर से राजेश अग्रवाल, आलोक सिंघल, दादी जी परिवार से वीरेंद्र अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच से सुनील अग्रवाल एवं लखनऊ अग्रवाल समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।