लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के समर्थन में ‘नफरत हारेगी-मोहब्बत जीतेगी’ का नारा के साथ रोड शो

By Tatkaal Khabar / 04-05-2019 04:02:58 am | 9994 Views | 0 Comments
#

लखनऊ 04 मई। 
लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के पक्ष में आज कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपील जारी करते हुए लखनऊ की सम्मानित जनता से खास अपील करते हुए कहा है कि लखनऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम जनता का मर्म समझते हैं और उनकी सेवा करना अपना धर्म समझते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार युवाओं पर, व्यापारियों पर एवं जनसरोकारों पर वार कर रही है और उसके खिलाफ आचार्य प्रमोद कृष्णम जी ने हमेशा सच्चाई और आपके हक की लड़ाई लड़ी है। इस अराजक सरकार के खिलाफ लखनऊ के विकास के लिए आप आचार्य प्रमोद कृष्णम के हाथों को मजबूत कीजिए, जब आप आचार्य प्रमोद कृष्णम के हाथों को मजबूत कर रहे होंगे तब दरअसल आप अपने ही हाथों को, भविष्य को और लोकतंत्र को मजबूत कर रहे होंगे और अपने क्षेत्र के लिए एक ऐसे सांसद को चुनेंगे जो आपके हित को समझते हैं और आपके लिए कार्य करेंगे। इसलिए हमारी लखनऊ की अवाम से अपील है कि जब आप वोट डालने जाएं तो हमारे इस आग्रह को अपने ध्यान में रखकर और स्वीकार करते हुए मतदान करें। 
मीडिया इंचार्ज अशोक सिंह ने बताया कि आज लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ऐतिहासिक रोड-शो का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत केन्द्रीय चुनाव कार्यालय सलेमपुर हाउस से हुई जिसे पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला एवं विधायक आराधना मिश्रा‘मोना’ ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। रोड शो सलेमपुर हाउस से निकलकर परिवर्तन चैक, आईटी चैराहा, निशातगंज, लेखराज मार्केट, भूतनाथ मार्केट से होते हुए पालीटेक्निक, मुंशी पुलिया से खुर्रमनगर चैराहा होते हुए रहीमनगर चैराहा से महानगर गोल मार्केट होते हुए निशातगंज पुल के नीचे होते हुए अशोक मार्ग से होते हुए जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा हजरतगंज में समापन किया गया।
रोड शो का शुभारम्भ करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि आज जिस प्रकार लखनऊवासियों का उत्साह देखने को मिल रहा है और कांग्रेसजन पूरी ताकत के साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम जी के साथ जुटे हुए हैं इससे यह साबित हो गया है कि लखनऊ में कांग्रेस प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित है। फिरकापरस्त ताकतें इस चुनाव में हारेंगी। नफरत हारेगी और मुहब्बत जीतेगी।
अपरान्ह हुसड़िया चैराहा गोमतीनगर, भूतनाथ इंदिरा नगर, बालागंज चैराहा, महानगर कालोनी, निशातगंज पहली गली वाल्दा रेाड पर जनसंवाद का कार्यक्रम किया गया तदुपरान्त मौलाना शरर नकवी आॅल इण्डिया शिया फाउण्डेशन के साथ भेंटचर्चा की।
जनसंवाद कार्यक्रमों में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि लखनऊ गंगा-जमुनी तहज़ीब और भारतीय संस्कृति की ऐतिहासिक धरोहर है। 6 मई को होने वाले चुनाव में आपका एक-एक वोट इस मुल़्क के मुस्तक़बिल का फ़ैसला करेगा। भारत भावनाओं का देश है, श्रद्धा, विश्वास और आस्था का देश है। देश की आजादी से लेकर आज तक इस शहर ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन पिछले 5 सालों से इस ऐतिहासिक शहर की मुहब्बत भरी फज़ाओं में नफ़रत का ज़हर घोलने का काम किया जा रहा है, जिसका असर चारों ओर देखने को मिल रहा है। इन हालातों में हम सभी का ये फ़र्ज़ हो जाता है कि हम अपनी इस धरोहर को कैसे बचाएं? आवाम की खुशहाली और बच्चों की मुस्कुराहट के वास्ते मैं आपसे यह गुजारिश करता हूं कि गांधी के इस देश को गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से बचाने के लिए, आप काँग्रेस पार्टी का साथ देने की कृपा करें। आपका एक-एक वोट भारत की एकता व अखण्डता को अक्षुण्य रखेगा। आपकी सेवा करने का अवसर मिला तो मैं आपके लिए पूरी ताकत के साथ सदैव सेवा करता रहूंगा। 
मीडिया इंचार्ज अशोक सिंह ने बताया कि कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, विधायक आराधना मिश्रा‘मोना’, पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक विनोद चैधरी, अनुसुइया शर्मा, शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला एडवोकेट, स्वयं प्रकाश गोस्वामी, रमेश श्रीवास्तव, अमित त्यागी, मुकेश सिंह चैहान, प्रदीप सिंह, जीशान हैदर, रईसा खातून, प्रदीप कनौजिया, मुनीश चैधरी, श्री अंजनी शुक्ला पिन्टू, नीरज श्रीवास्तव, नावेद नकवी, तालिब अली, डा0 आशीष दीक्षित, नीलम सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
सिंह ने बताया कि उ0प्र0 युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोहित अवस्थी के नेतृत्व में रोड-शो एवं बाइक रैली के दौरान दर्जनों मोटर साइकिलों पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने सरीर पर लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के समर्थन में ‘नफरत हारेगी-मोहब्बत जीतेगी’ का नारा तिरंगी पट्टियों में पेन्ट कराकर रोड शो के साथ और भीड़ में पैदल चल रहे थे। इस दौरान गगनभेदी नारे-‘नफरत हारेगी-मुहब्बत जीतेगी’ के नारे लगा रहे थे