मीसा को शूर्पणखा कहने पर भड़कीं राबड़ी

By Tatkaal Khabar / 08-05-2019 05:22:50 am | 9426 Views | 0 Comments
#

लोकसभा चुनाव के अंतिम 2 चरणों की 118 सीटों पर मतदान से पहले सियासी हमले चरम पर पहुंच गए हैं. राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता संजय सिंह ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की तुलना शूर्पणखा से की, तो राबड़ी देवी ने पलटवार किया है.जेडीयू नेता संजय सिंह के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के सभी लोग नाली और बाथरूम के कीड़े हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी लोग जल्लाद हैं.दरअसल, लालू प्रसाद यादव के परिवार में विवाद का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में मीसा भारती का भूमिका शूर्पणखा की तरह है. जिस तरह शूर्पणखा अपने भाई रावण और बिभीषण के बीच झगड़ा करवाती थी, वैसे ही मीसा भारती तेजप्रताप यादव और तेजस्वी के बीच झगड़ा करवा रही हैं.