शीला दीक्षित ने केजरीवाल को दिया भोजन का निमंत्रण...
नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शनिवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उनकी सेहत के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल को अफवाहें फैलाए बिना भी चुनाव लड़ना सीख लेना चाहिए।
शीला ने ट्वीट कर कहा, ''अरे भाई अरविंद केजरीवाल, मेरी सेहत को लेकर क्यूं ग़लत अफ़वाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर। मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफ़वाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना।''