बिहार में सभी आठ लोकसभा सीटों के मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पटना: बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर रविवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में होनेवाले मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय के अनुसार पटना साहिब, पाटिलपुत्र, आरा, नालन्दा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शुरू होनेवाले मतदान को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों में पड़ने वाले जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया . इस दौरान मल्टी लेयर्ड पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है जिसके तहत भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से सुरक्षा अधिकारी आकाश से कड़ी नज़र रखेंगे जबकि नदियों में नाव से गश्त जारी रहेगी. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों और दियारा के क्षेत्रों में अश्वारोहियों की टुकड़ियां गश्त करेंगी. मतदान के दौरान पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बल, जिला पुलिस के अतिरिक्त 12 कंपनियां तैनात की गयी हैं. मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलानेवालों और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया गया है.