सावन : पहले साेमवार पर जलाभिषेक के लिए जुटे भगवान भोलेनाथ के लाखों श्रद्धालु

By Amitabh Trivedi / 22-07-2019 02:50:43 am | 14249 Views | 0 Comments
#

आज सावन का पहला सोमवार है, इस मौके पर मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी है.भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक करने के लिए सुबह से भक्त कतार में नजर आए. काशी लेकर देवघर तक हर हर महादेव की गूंज है. वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार देर रात से ही लग गई. मंदिर का द्वार खुलते ही भक्तों ने हाथों में गंगा जल और दिल में मनोकामना लिए भोलेनाथ के दर्शन किए और हर हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर गूंज उठा.
जैसे-जैसे श्रावणी मेले का दिन चढ़ता गया, कांवरियों की भीड़ भी बढ़ती गई.

लाखों शिवभक्तों का सैलाब बैद्यनाथ धाम में भी देखने को मिला. सावन के पहले सोमवार में वैद्यनाथ धाम में कांवड़ियों ने बम भोले के जयकारे के साथ बाबा भोले के दर्शन किए... भगवा रंग से पूरा परिसर सराबोर नजर आया. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार को विशेष पूजा का आयोजन किया गया. भोलेनाथ की भव्य भस्म आरती हुई. दूध, शहद और जलाभिषेक के साथ भगवान महाकाल की पूजा की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.


भगवान शिव की ससुराल कनखल दक्ष मंदिर में पहले सावन के पहले सोमवार महाआरती की गई. पहले सोमवार का विशेष महत्व माना जाता है