हल्दी की कीमतों में हो सकती है बढ़ौतरी, क्यों?

By Tatkaal Khabar / 27-06-2017 08:33:48 am | 16672 Views | 0 Comments
#

चेन्नईः तमिलनाडू से माॅनसून को लेकर कुछ भी सकारात्मक नहीं है। बल्कि तमिलनाडू में नदियां, तालाब और कुएं सूख रहे हैं यहां तक कि जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसके चलते तमिलनाडू में 140 साल के सबसे बड़े सूखे जैसी स्थितियां पैदा हो गई हैं। हालांकि 2015 में बाढ़ की भयंकर मार झेल चुका तमिलनाडू अब सूखे की स्थितियों से जुझ रहा है।

कीमतों में हो सकता है इजाफा

तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई को पीने के पानी की सप्लाई 50 फिसदी घटा दी गई है। अथाॅरिटी सदस्यों ने बताया कि राजधानी को हर रोज करीब 8300 लाख लीटर पानी की जरुरत होती है हालांकि पूर्ति बनाए रखने के लिए अथाॅरिटी ने 300 वाॅटर टैंकर भी लगाए हैं ताकि राजघानी में पानी की किल्लत को दूर किया जा सके। जानकारों की मानें तो तमिलनाडू की फसलों पर भी इसका विपरीत प्रभाव दिखाई दे रहा है। हल्दी की कीमतों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक हल्दी की कीमतों में एकतरफा तेजी देखने को मिल सकती है।