केंद्र में मोदी सरकार के छह महीने पूरे BJP ने ट्वीट कर गिनाई उपलब्धियां
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के छह महीने पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार की कई उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा है। बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पिछले छह महीने के दौरान मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जो साहसिक फैसले लिए गए हैं, वह लोगों की तरफ से उन पर किए गए विश्वास को दर्शाता है।बीजेपी की तरफ से एक अन्य ट्वीट में यह कहा गया कि हमने वादा किया, संघर्ष किया और उसे पूरा किया। जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 की पीड़ा से छुटकारा मिला। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो हिस्सों में बांट दिया गया। एक भारत और एक संविधान के सपने को मोदी सरकार ने पूरा किया है।
बीजेपी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हर भारतीय के सपने को पूरा कर रहा है।
शहरी क्षेत्र में गरीबों के लिए घर (नए)- 3.31 लाख
केन्द्रीय सहायता के तौर पर मंजूर राशि- 5,092 लाख
नए घरों की दी गई मंजूरी- 96.5 लाख
बीजेपी ने आगे कहा कि रणनीतिक विनिवेश के जरिए मैक्सिमम गवर्नेंस मिनिमम गवर्नमेंट के साथ काम किया है। इसके साथ ही व्यावसायिक सुगमता के मामले में अपनी रैंकिंग सुधारी है।