इसरो ने RISAT-2BR1 किया लांच, दुश्मनों पर रखेगा खास नजर

By Tatkaal Khabar / 11-12-2019 02:22:44 am | 10135 Views | 0 Comments
#

इसरो इस  रडार की मदद से देश की सीमाओं पर नजर रखा जाएगा, ये हर मौसम में दुश्मनों की हरकत पर अपनी नजर बनाए रख सकता है

 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian space research ogranization) इसरो ने बुधवार को एक और इतिहास रच दिया. 11 दिसंबर बुधवार को दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर इसरो ने सबसे ताकतवर राडार इमेजिंग सैटेलाइट रीसैट-2 बीआर1 RiSAT-2VBR1) को लांच कर दिया. इस रडार की मदद से देश की सीमाओं पर नजर रखा जाएगा, ये हर मौसम में दुश्मनों की हरकत पर अपनी नजर बनाए रख सकता है. यह उपग्रह श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया.

इसरो ने बताया कि रीसेट-2बीआर1 को रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह का वजन लगभग 628 किलो बताया. आपको बता दें कि इस भारतीय उपग्रह को 576 कि. मी. कक्षा में रखा जाएगा और इसकी उम्र पांच साल होगी. यह भारतीय उपग्रह अपने साथ नौ छोटे उपग्रहों को ले जाएगा. इनमें इजराइल, इटली, जापान का एक-एक और अमेरिका के छह उपग्रह शामिल होंगे. इन विदेशी उपग्रहों को न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के साथ एक वाणिज्यिक व्यवस्था के तहत लांच किया जा रहा है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian space research ogranization)  ने मीडिया को बताया कि, उपग्रहों को पीएलएलवी-क्यूएल वैरिएंट द्वारा प्रक्षेपित किया गया. रॉकेट में चार स्ट्रैप-ऑन मोटर्स लगे हैं जिनकी मदद से इसने अंतरिक्ष तक उड़ान भरी है यह इस रॉकेट की दूसरी अंतरिक्ष यात्रा है.