महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा,जानिए किसको मिला कौन सा विभाग

By Tatkaal Khabar / 12-12-2019 01:40:13 am | 11083 Views | 0 Comments
#

महाराष्ट्र में सरकार गठन के करीब तीन हफ्तों बाद विभागों का बंटवारा हुआ. शिवसेना के एकनाथ शिंदे को गृह विभाग मिला, जबकि कांग्रेस के बाला साहेब थोरात को राजस्व विभाग मिला. वहीं, वित्त मंत्रालय NCP के जयंत पाटिल के हिस्से में आया. इसके अलावा NCP के छगन भुजबल को जल संपदा और ग्राम विकास मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा उद्योग और खेल महकमा सुभाष देसाई के पास रहेगा. दूसरी तरफ कांग्रेस के नितिन राउत को PWD महकमा मिला है. 

महाराष्ट्र में शिवसेना को सीएम पद पूरे पांच साल के लिए मिलने की संभावनाएं प्रबल

बता दें कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने 28 नवंबर को शिवाजी पार्क पर बड़े ही धूमधाम से शपथ ली थी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ 6 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई थी. इससे पहले खबर थी कि गृह विभाग को लेकर पेच फंसा था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की तरह गृह विभाग अपने पास रखना चाहते थे, लेकिन एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) इस पर राजी नहीं थी.