नागरिकता संशोधन कानून में बदलाव कर समाधान निकालेंगे:अमित शाह
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के अस्तित्व में आने के बाद से देश भर में चल रहे बवाल और विरोध हो रहा है. असम सहित देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. वहीं, अब गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने इसमें बदलाव के संकेत दिए हैं. अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि अभी नागरिकता संशोधन कानून आया है. कल मेघालय (Meghalaya) के सीएम मुझे मिले. उनका आग्रह का था कि कुछ परिवर्तन करने पड़ेंगे. मैंने उन्हें कहा कि हम आराम से बैठ कर सकारात्मक रूप से सोच कर मेघालय की समस्या का समाधान निकालेंगे. किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है. अमित शाह ने ये बयान झारखण्ड में चुनाव रैली के दौरान दिया है.
ये पहला मौका है जब गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून के पारित होने के बाद इस पर बयान दिया है. इस कानून के पारित होने के बाद से ही देश भर में बवाल हो रहा है. लोग सड़कों पर हैं. इसे संविधान और देश के खिलाफ बताया जा रहा है. खासकर असम में इसे लेकर भारी विरोध है. कई दिन से असम के हिस्सों में कर्फ्यू लगा हुआ है. पश्चिम बंगाल में इसे लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच हिंसा भी हुई. दिल्ली स्थित देश के अग्रणी शिक्षा संस्थानों में से एक जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) में इसका जमकर विरोध हो रहा है. विश्वविद्यालय को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.