पाकिस्तान: 15 साल की हिंदू लड़की का जबरन धर्मांंतरण

By Tatkaal Khabar / 23-01-2020 02:34:29 am | 14721 Views | 0 Comments
#

पाकिस्तान मेंं एक हिंदू लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन की खबर सामने आई है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 15 साल की हिन्दू लड़की को अदालत के आदेश के बाद महिला सुरक्षा केंद्र भेजा गया, जिसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम व्यक्ति से शादी करा दी गई थी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महक कुमारी नौवींं क्लास में पढ़ती थी. 15 जनवरी को जैकबाबाद जिले से अली रजा सोलंकी नामक मुस्लिम व्यक्ति ने महक का अपहरण कर लिया था. सोलंकी ने अपहरण के बाद महक से शादी कर ली थी. इसके बाद लड़की के पिता विजय कुमार ने सोलंकी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.

विजय कुमार की प्राथमिकी के अनुसार, सोलंकी ने उनकी 15 वर्षीय बेटी का अपहरण कर पहले उसका धर्म परिवर्तन करवाया फिर जबरन उससे शादी कर ली. एफआईआर के बाद महक और सोलंकी को अदालत के सामने पेश किया गया. यहां से लड़की को महिला पुलिस सुरक्षा केंद्र में भेजा गया.

इसके अलावा अदालत ने चांदका मेडिकल कॉलेज अस्पताल को महक कुमारी की आयु के बारे में तीन फरवरी तक सही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.