1993 मुंबई ब्लास्ट का आरोपी मूसा 27 साल बाद गिरफ्तार

By Tatkaal Khabar / 10-02-2020 03:39:43 am | 17276 Views | 0 Comments
#

गुजरात एटीएस ने सोमवार को 12 मार्च 1993 को मुंबई में सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में फरार आरोपी मुनाफ हलारी मूसा को यहां छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया है. गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी. आपको बता दें कि मूसा पिछले 27 वर्षों से कानून की आंखों में धूल झोंकता आ रहा है. मूसा गुजरात पुलिस की वांछित सूची में था. पुलिस बीते कुछ वर्षो से उसकी ड्रग्स तस्करी के मामले में तलाश कर रही थी.

गुजरात एटीएस को खुफिया एजेंसियों से इस बात की जानकारी मिली थी कि वह भारत छोड़ दुबई भागने की फिराक में है जिसके बाद गुजरात एटीएस ने मूसा को पड़ने के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर जाल बिछाया. सोमवार की सुबह गुजरात एटीएस अपने प्लान के मुताबिक मूसा को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. एक बयान में, गुजरात एटीएस के डीएसपी के.के पटेल ने कहा कि मूसा के पास से एक पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद किया गया है. आपको बता दें कि मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट में 260 लोग मारे गए थे.