Valentine Day पर सुननी है पार्टनर की हां तो शेयर करें ये रोमांटिक Photos और Messages

By Tatkaal Khabar / 13-02-2020 03:47:17 am | 14414 Views | 0 Comments
#

Valentine's Day 2020: प्रेमी जोड़ों के लिए फरवरी का महीना काफी रोमांटिक माना जाता है. हर साल 7 से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक (valentine Week) मनाया जाता है. प्यार का खुलकर इजहार करने वाले कपल्स यानी प्रेमी जोड़े वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day 14 February) का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वैलेंटाइंस डे पर प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड, फूल और गिफ्ट देकर प्यार का इजहार करते हैं. इस खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल्स व्हाट्सऐप, फेसबुक पर मैसेज भेजकर और प्यार भरी इमेज भेजकर विश भी करते हैं.

वैलेंटाइंस डे के इस खास मौके पर आप भी Valentine day Shayari, Messages, greetings, Facebook and WhatsApp Status के जरिए अपने दिल के जज्बात बयां कर सकते हैं.

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, कोई और ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,

शिकवा मुझे आपसे नहीं खुदा से है, क्या जरूरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की!

Happy Valentine's Day 2020

> यादों का ये कारवां हमेशा रहेगा, दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा

माफ करना मिल नहीं सके आपसे, यकीन करना आंखों में इंतजार वही रहेगा!

वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं...

>कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे.

समझो ना तुम जिसे आंखों से, वो बात अब जुबानी कह देंगे!

Happy Valentine's Day 2020

> तुमसे मोहब्बत जो हो गई मुझे,

ये मेरे अकेले का कसूर तो नहीं.

जब भी नजरें मिलीं तुमसे,

तुम भी तो मुस्कुराए थे प्यार से...

>हम जिधर भी देखें सिर्फ तेरी तस्वीर नजर आती है,

तेरी सूरत में अब मेरी तकदीर नजर आती है...

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!