दिल्ली हिंसा पर पहली बार बोले पीएम मोदी, शांति बहाली की कोशिश जारी, बनाए रखें भाईचारा

By Tatkaal Khabar / 26-02-2020 03:53:11 am | 11454 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली हिंसा पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आपस में सभी भाईचारा और शांति बनाए रखें। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कोशिश जारी है, जल्द ही वहां शांति व्यवस्था कायम होगी।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भारी हिंसा के बीच एक तरफ जहां शांति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारी संख्या में सुरक्षा बलों की हिंसा प्रभावित इलाके में तैनाती की गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार दिल्ली हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मोदी ने ट्वीट किया, "दिल्ली के अलग-अलग हिस्से में जो हालात हैं, उस पर विस्तृत समीक्षा की है। पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति बहाली सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं।"

सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए शांत रहने की अपील करते हुए मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मैं सभी बहनों और भाईयों से यह अपील करता हूं कि वे शांति और भाईचारे बनाए रखे । जल्द से जल्द शांति बहाली के लिए यह जरूरी है।"