चीन में कम और दुनिया के अन्य देशों में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस:WHO

By Tatkaal Khabar / 03-03-2020 02:18:43 am | 16071 Views | 0 Comments
#

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कहा कि नया कोरोनोवायरस (coronavirus) अब चीन के बाहर बहुत तेजी से फैल रहा है और यह बीमारी बीमारी से ज्यादा खतरनाक है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि पिछले 24 घंटों में चीन के बाहर लगभग आठ बार मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया, इटली, ईरान और जापान में प्रकोप सबसे बड़ी चिंता है. कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 3,000 से अधिक हो गई है.

इटली में मृतकों की संख्या 18 से 52 हो गई. लातविया, सऊदी अरब, सेनेगल और मोरक्को ने पहली बार मामलों की सूचना दी, कुल 60 से अधिक ने COVID-19 की सूचना दी है. इक्विटी बाजारों ने पिछले सप्ताह वित्तीय 2008 के संकट के बाद अपनी सबसे खराब गिरावट देखी.