CORONAVIRUS : दिल्ली के 25 अस्पतालों में होगा उपचार, 230 खास बेड तैयार

By Tatkaal Khabar / 03-03-2020 03:51:03 am | 10522 Views | 0 Comments
#

कोरोनावायरस की रोकथाम व उपचार के लिए दिल्ली सरकार निजी अस्पतालों के साथ मिलकर अस्पतालों में खास वार्ड तैयार करेगी। मंगलवार को इस बाबत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अहम बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में 230 खास बेड तैयार किए जा रहे हैं। 

इसके लिए दिल्ली के 25 अलग-अलग अस्पतालों को चुना गया है। कोरोनावायरस के उपचार की जिम्मेदारी जिन अस्पतालों को सौंपी गई है, उनमें 19 सरकारी और छह निजी अस्पताल शामिल हैं। दिल्ली सरकार ने 12 विभिन्न केंद्रों पर कोरोनावायरस के संदिग्ध रोगियों के मेडिकल टेस्ट की व्यवस्था भी की है। 

सतेंद्र जैन ने कहा, सावधानी बरतते हुए दिल्ली सरकार ने तीन लाख 50 हजार एन-95 मास्क की व्यवस्था की है। इसके अलावा कोरोनावायरस के संदिग्धों की जांच कर रहे चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के लिए आठ हजार सेपरेशन किट भी खरीदे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस की स्थिति काबू में है।